आइये सीखते हैं-----
![]() | |
image 1 |
आप शांति से अकेले बैठे होते हैं और अगर कोई आकर आपके हाथ में एक टॉर्च लाकर थमा दे तो आप उसका क्या करेंगे ? तो या तो आप उसे ऑन-ऑफ करेंगे या न चाहते हुए भी उसके ऊपर के हिस्से को घुमाने लगेंगे और फिर क्या !!! टॉर्च खुल जाती है और हमारे अन्दर का साइंटिस्ट बाहर आ जाता है और उसमें
देखने लगता है कि इसके अन्दर है क्या-क्या ? मोटी मोटी नजर डालने पर हमें उसमें सैल, एल ई डी और लैंस ही दिखाई देते हैं लेकिन थोडी और गहराई से देखने पर एक बहुत अजीब सी बेलनाकार चीज एल ई डी के पास लगी दिखाई देती है जिस पर रंग बिरंगी लाइनें होतीं हैं .............
इसे ही हम कार्बन प्रतिरोध (carbon resistor) कहते हैं । इसे देखते ही हमारे मन में प्रश्न उठने लगते हैं कि टॉर्च में इसकी क्या जरूरत है ? ये करता है ? और इसके ऊपर ये रंग बिरंगी लाइनें क्यों हैं ?
अगर वास्तव में आपके मन में इन चीजों को लेकर इनके बारे में जानने के लिए विचार आते हैं और आप जान नहीं पाते तो आज से निश्चिंत हो जाइए क्योंकि आप इस समय बिल्कुल सही जगह पहुँचे हैं । आज से अपने दिमाग में घुसे वैज्ञानिक (scientist) को बाहर लाइए और सीख लीजिए |
कार्बन रजिस्टर या प्रतिरोध आपके घर की सी एफ एल ( C.F.L.), आपके मोबाइल चार्जर के अन्दर और आपकी टैलीविजन के अन्दर भी है ,
तो देर किस बात की अभी अपनी खराब CFL या खराब मोबाइल चार्जर
का ऑपरेशन कर डालिए , उसे खोल लीजिए बस एक बात का ध्यान रखें कि सावधानी से खोलें । गलती से सी एफ एल का काँच आपके हाथ में न खुस जाये या कोई और पार्ट आपको जखमी न कर दे ।
का ऑपरेशन कर डालिए , उसे खोल लीजिए बस एक बात का ध्यान रखें कि सावधानी से खोलें । गलती से सी एफ एल का काँच आपके हाथ में न खुस जाये या कोई और पार्ट आपको जखमी न कर दे ।
"कार्बन प्रतिरोध एक ऐसी युक्ति है जो किसी इलैक्ट्रिक या इलैक्ट्रॉनिक (electronic) सर्किट में करंट को कंट्रोल करती है या वोल्टेज का डिस्ट्रीब्यूशन करती है ।'' जो कि ओम के नियम V = I R निर्धारित किया जाता है ।
वोल्टेज का डिस्ट्रीब्यूशन (distribution of voltage) या करंट को कंट्रोल करने के लिए ही प्रतिरोध का प्रयोग किया जाता है |
सर्किट्स में प्रतिरोध को व्यक्त करने के लिए इस प्रकार के निशानों का उपयोग किया जाता है -
अब हम इसका काम तो जान गये लेकिन इसके ऊपर ये रंग बिरंगी लाइनें क्यों हैं ?
क्या ये सजावट के लिए हैं ?
.......नहीं ।
.......नहीं ।
ये इसकी कोडिंग है इसके हर एक रंग से एक कोड बनता है जिससे ये पता चलता है कि इसका कितना प्रतिरोध(resistence) है ?
तो आइये अब कलर कोडिंग (color coading) भी सीख लीजिए ------
सबसे पहले ये टेबल देखिए ---
अब मान लीजिए आपकी टोर्च में एक कार्बन रजिस्टर इस प्रकार का निकला --------
इसमें चार रंग हैं
पहला yellow ( कोड 4) पहला डिजिट
दूसरा voilet ( कोड 7) दूसरा डिजिट
तीसरा brown ( 10 से गुणा करें ) ......चार बैंड वाले रजिस्टर में तीसरा मल्टीप्लायर होता है
चौथा gold ( ये इसका टोलरेंस है जो कि 5% है )
यानि इसे इस प्रकार लिखेंगे ------
47*10 = 470
अतः इसका प्रतिरोध 470 है इसे हम ohm में नापते हैं वैसे ही जैसे कि दूध लीटर में नापा जाता है और लम्बाई मीटर में |
पूरी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद ! अपने अपने अन्दर जा साइंटिस्ट ज़िन्दा रखिये !
हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक और शेयर कीजिए ! लाइक करने के लिए इस वेबसाइट के right side में फेसबुक आइकन पर क्लिक कीजिए और हमारे लेख ई मेल के ज़रिए प्राप्त करने के लिये अपना ई मेल इस वेबसाइट के right side में बने खाने में भरकर सब्मिट कर दीजिए ।
और इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिए शेयर करने के लिए नीचे बने छोटे छोटे आइकन्स पर क्लिक करें ।
और इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिए शेयर करने के लिए नीचे बने छोटे छोटे आइकन्स पर क्लिक करें ।
Thank you so much it's so nice topic in physics
जवाब देंहटाएंrealy its so helpful to us
जवाब देंहटाएंThank you so much it,s very nice topic in physics..its so help to our..
जवाब देंहटाएं